भोपाल। देश के सबसे बड़े वन क्षेत्र से समृद्ध मध्यप्रदेश जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग से जूझते विश्व के लिए एक और शुभ प्रयास कर रहा है। LiFE यानि लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट (पर्यावरण फ्रेंडली जीवनशैली) में 2100 युवाओं को लाइफ वॉलंटियर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लास्गों में हुए 'जलवायु परिवर्तन सम्मेलन' (COP-26) में पर्यावरण-संरक्षण और जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए जीवन-शैली में बदलाव के प्रमुख समाधानों के रूप में मिशन लाइफ का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की उपस्थिति में गुजरात के केवड़िया से मिशन लाइफ की ग्लोबल लांचिंग की गई।
भोपाल। एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने छिंदवाड़ा जिला स्थित 132 के.व्ही. सबस्टेशन अमरवाड़ा में नया 63 एम.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत कर जिले की पारेषण क्षमता में बढ़ोत्तरी की है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस सफलता के लिए एम.पी. ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि लगभग 5 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से अमरवाड़ा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को काफी फायदा पहुँचेगा। अब उन्हें उचित वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इन दिनों निम्नदाब के गैर घरेलू और औद्योगिक (पॉवर) उपभोक्ताओं के परिसरों का व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में उपभोक्ता परिसर में विद्युत भार (लोड) में वृद्धि के प्रकरण पकड़े जा रहे हैं। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे स्वेच्छिक ऑनलाइन आवेदन कर भार वृद्धि करा लें।
भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में 500 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपनी धर्मपत्नी एवं सागर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत के साथ पहुँचे और नव दांपत्य जीवन में प्रवेश कराया।
भोपाल। जिलों में विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यों के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा राशि स्वीकृत की गई है। भिंड जिले की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 180 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये है। केन्द्र सरकार द्वारा रिवेपंड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 140 करोड़ रूपये और प्रदेश सरकार द्वारा 40 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं।
भोपाल। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि लंबी दूरी पर चलने वाली यात्री बसों में 2 ड्रायवर होंगे। इससे यात्री बसों में वाहन चालकों की थकान और नींद के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। उन्होंने सभी बस आपरेटर्स एवं अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
भोपाल। राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा प्रवेश नियम-2018 में संशोधन किया है। संशोधन के अनुसार अब शासकीय विद्यालय के विद्यार्थी को सभी शासकीय एवं निजी महाविद्यालय में एमबीबीएस एवं बीडीएस के लिये स्वीकृत कुल सीट्स में से 5 प्रतिशत सीट्स आरक्षित की गई हैं। महिला अभ्यर्थी को सभी महाविद्यालयों में सभी पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत आरक्षण, दिव्यांग अभ्यर्थी को सभी महाविद्यालयों में सभी पाठ्यक्रम में 5 प्रतिशत तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अभ्यर्थी और सैनिक अभ्यर्थी को केवल शासकीय महाविद्यालय में एमबीबीएस एवं बीडीएस के लिये कुल सीट्स का 3-3 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर 'नानो' कावरे ने कहा है कि राज्य सरकार ने समग्र विकास को ध्यान में रख कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। साथ ही शासकीय कर्मियों के हितों का भी बराबर से ध्यान रखा है। राज्य मंत्री श्री कावरे बुधवार को बालाघाट में पुनर्घनत्वीकरण योजना में 12 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 50 शासकीय आवासों के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। प्रदेश के सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में 15 मई को स्वास्थ्य मेला (आरोग्यम-ओवरऑल वेल बीइंग) लगाया जायेगा। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में शहरी स्वास्थ्य संस्थाएँ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र और मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक शामिल हैं।
भोपाल। वाणिज्यिक कर विभाग ने कर चोरी करने वाले करदाताओं के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए टाईल्स, हार्डवेयर एवं सेनेटरी गुड्स आदि से संबंधित कर चोरी में लिप्त 23 करदाताओं पर एक साथ छापे की कार्यवाही की गई। मौके पर कार्यवाही के दौरान कर एवं दण्ड के रूप में 4 करोड़ 95 लाख रूपये जमा कराए गए। कार्यवाही के दौरान लगभग 6.94 करोड़ रूपये की कर चोरी प्राथमिक रूप से पकड़ी गई।